( अमीर भिकारी )
![]() |
yespress.info |
मजेदार हिंदी
कहानिया
kids Hindi story
: ये बात सन 1275 की है ,भारत ओर श्रीलंका के सिमा पर एक गांव था उसका नाम था देहु उसके बाजू में एक
जंगल था उसका नाम था "पवित्र " जंगल, उसी जंगल की ये कहानी है।
ये सुमसाम जंगल था ,बिल्कुल शांत जंगल था उस समय उधर कोई भी नही जाता था ।
उसके बाजू में देहु गांव था और उस गांव का राजा था सुमेध ,
राजा सुमेध बोहोत ही हुशार ओर शूरवीर राजा था ,उसकी दो रानिया थी एक रानी लष्मी बाई ओर दूसरी रानी चप्पा।
दोनो रानिया राजा से बोहोत खुश थी,एक दोपहर को जब रानी
चप्पा राजा से बोली है राजन आप मुझसे कितना प्यार करते हो
राजा ने कहा ये कैसा सवाल है?, रानी हम आपसे बोहोत ज्यादा मोहब्बत करते है ,,ओर आपके लिए कुछ भी कर सकते है ,
रानी बोली हा बस ये ही मुझे चहिये था ।
राजा बोलै मांगो रानी क्या होना ,हिरे ,जवाहरात,सोना ,चांदी,या कोई साम्राज्य बोलो।
रानी: नही राजन कुछ भी नही
राजा : बोलो बोलो शर्माओ मत
रानी : नही रहने दो आप नही दे सखोंगे
राजा : मांग के तो देखो
रानी : तो ठीक है राजन मुझे सफेद रंग का मोर चाहिए और उसके आंखे निले होने चाहिए बस इतना कर दो मेरे लिए
राजा : हस्ते हुए बोला
हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा
रानी बस इतना ही, शाम तक ओ मोर आपके कदमो में लाके रक दूंगा ।
मिलता
हु
शाम
को।
ये बोलके राजा बगल के जंगल मे निकल गया मोर लाने जिसका रंग सफेद और निले आंखे हो।राजा पवित्र जंगल मे गया
जंगल मे जाते ही राजा को कई सारे मोर दिखे लाल हरे काले
निले, लेकिन सफेद मोर नही दिख रहा था ,राजा ने जंगल मे एक आदमी से पूछा कि ये सफेद मोर कहा मिलेंगे
तो उसने कहा कि आगे चलके एक” महान” नाम की नदी आएंगी उसको पार किया तो मिल जाएंगे ,लेकिन
ध्यान से वाह एक पागल भिकारी है उससे बच के रहना ,
राजा : हसके बोला हम राजा है राजा, समजे , जानकारी के लिए शुक्रिया।
ओर राजा “महान” नदी के उसपार निकल गया।
वह जाते ही राजा को बोहोत सारे सफेद मोर दिखे
किसीकी आंखे लाल थी किसीकी आंखे सफेद तो किसीकी काली
तो किसीकी हरि ।लेकिन निले आंख
वाला मोर कही नही था
राजा बोला कहा मिलेंगा मुझे निले आंख
वाला सफेद मोर
तो अचानक पिछेसे आवाज आई मेरे पास
राजा पीछे देखा ओर सोचने लगा कि इतना गंदा आदमी
शायद ये ओ ही भिकारी लगता है
राजा :
कोण हो तुम
भिकारी
: मेरा नाम परशु है
राजा : क्या लोग तुम्हें भिकारी कहते है
भिकार
: जी हाँ
राजा : मुझे सफेद मोर निले आँखों वाला कहा मिलेंगा।
भिकारी
: क्या आप के गांव में कोई जंगल है
राजा :
नही
भिकारी
: तो फिर आपके यहाँ कोई प्राणी यो को रखने की जगह है या प्राणी संग्रालय है
राजा
:
नही
भिकारी
: तो आपको ये मोर किस लिए होना
राजा :
ये
भिकारी
,
तेरे
पास
है
क्या
निले
आँखों
वाला
मोर
?
भिकारी
: हाँ है
राजा :
तो
दे
मुझे
में
राजा
हु
भिकारी : आप राजा हो ये मेने माना लेकिन आप को क्यों चाहिए ये मोर
राजा : तुझे जितने मुद्रा चाहिए में दूंगा लेकिन मोर दे दो
भिकारी
: इस जिंगल में बीस सालों से हु ,ओर इनकी देख भाल करता हु, ओर आप के पास न ही जंगल है न ही कोई प्राणी संग्रालय में कैसे दे दु।
राजा
: है द्रिष्ट भिकारी मेरी तलवार से अभी तेरे दो टुकड़े कर दूंगा
बहस मत कर
ये मोर मेरी रानी के लिए होना
ओर ओ उसके साथ कुछ भी करे तुझे क्या ?
भिकारी : राजन जंगल मे एक ही निले अंख वाला मोर है और ओ मेरे बोहोत ही करीब है और ओ बुढा हो चुका है
राजा : तो दो मुझे ,उसके बदले
में जो चाहिए
ओ मिलेंगा।
भिकारी
: नही राजन मुझे कुछ नही चाहिए
राजा :
ये
भिमारी
देखो
मुझे
मैं
को
हु
,सबसे
बड़ा
राजा
सबसे
शक्ति
शाली
राजा
सबसे
अमीर
राजा
और
तू
मुझे
ललकार
रहा
है
भिकारी : राजन आप यह से चलो जाओ मैं आपको मोर नही दे सकता
राजा
:
अरे
ये
भिकारी
तेरी
औकात
क्या
है
तू
दो
कोवड़ी
का
भिकारी
है
भिकारी
: राजन बेशक आप बड़े शक्ति शाली हो, अमीर हो ,लेकिन आज आप बेबस हो, लाचार हो और आज ना
ही आपकी अमीरी काम आ रही है, ना ही आपकी शक्ति, आप मुझे बार बार भिकारी बोल रहे हो मेने आपसे कुछ
भी नही मंगा ,ओर आप मुझसे मांग रहे हो ,तो बोलो क्या आप शक्ति शैली ,अमीर,ओर महान हो।
राजा
:
(अपने मन मे बोलै) ,ये कोई भिकारी नही लगता जरूर है कोई बड़ा आदमी है।
राजा
:
मुझे
क्षमा
करो
मुझे
आप
बता
सकते
हो
कि
आप कोण हो ?
भिमारी
: जी हाँ ,में आपके गांव के बाजू में एक
” लातूर” नाम का गांव है ,वाह पे एक सुधीर नाम का राजा है क्या आप जानते हो
राजा : हा हा जनता हु ,उनका छोटा लड़का बचपन से ही घर त्याग
चुका है
भिकारी
:हा राजन ,ओर ओ लड़का में ही हु
मुझे लोगो की हत्या और पशु ओ की हत्या देखी नही जाती
इसलिए मैंने सब त्याग कर यह जंगल मे अपना घर बसा लिया
ओर ये पशु पक्षी मेरे परिवार के सदस्य है ,ओर में आपको ये नही दे सकता।
राजा : मुझे मेरी गलती का अहसास हो चुका है ,आप तो महान हो मुझे माफ़ कर दो
भिकारी : नही राजन आप सिर्फ रास्ता भटक गए थे
लेकिन एक बात का ध्यान रखना पेसो से आप कभी भी किसी का दिल नही जीत सकते ,दिल सिर्फ प्यार और मोह्हबत से ही जीता जा सकता है।
सिख :
किसी
भी
चीज
को
हासिल
सिर्फ
प्यार
और
मोह्हबत
से
पा
सकते
हो
,हिंसा
करने
से
काम
नही
होता।
कहानी मजेदार पढ़िए : शंकर भोले ने सिखाया दृष्ट राजा को सबक।
4 Comments
Superb ek no.
ReplyDeletethank you ,apko konse topic pe story hona pls batayi ye
DeleteSuperb....👌👌👌
ReplyDeletethank you ,apko konse topic pe story hona pls batayi ye
Delete