सेहत के लिए गुस्सा और द्वेष जरूरी है
!
(Angre and malice are important for health)
नाराज होना , घूस्सा होना और चिड़चिड़ा होना ये अच्छी आदत नहीं है ,ऐसा सबको लगता है ,हमेशा चिड़चिड़ा
और घूस्सा करने वाले लोगो से काफी लोग दूर हो ज्याते है उनसे दूर भागते है लेकिन चिड़चिड़ा और घूस्सा करने
के कुछ फायदे भी है ।ऐसा एक रिसर्च से पता चला है ।इस रिसर्च के अनुसार पुरुषों के तुलना में महिलाएं अधिक
घुस्सा होती है। रिसर्च के अनुसार ,चिड़चिड़ा पन और द्वेष ये नकारात्मक सोच भी अपने लिए अच्छी होती है।
इस रिसर्च के मुख्य लेखक कहते है की ,मनुष्य के प्रगति के साथ साथ इस भावनाओ की भी प्रगति हुईं है इससे
अपने पुरानी बीमारियों से बचाव होता है । लंडन के एक मेडिकल स्कूल में इसका संशोधन हुआ है। चिड़चिड़ा पन
या घूस्सा आने से विविध इंफेक्शन के विरोध में अपने शरीर में प्रतिक्रिया निर्माण होती है।
अभ्यासको ने सुमारे 2,500 लोगो ने ऑनलाइन संवाद किया है। उनको 75 विविध बाते बताई गई,कुछ बाते बताई
BUY: HEALTH SUPPLEMENTS
और कुछ करने को कहा ,किसको किसके कारण कितना घुस्सा और चिडचिडा पन आता है इसका पता लगाना
था ,इसमें गंधा टॉयलेट, शरीर की दुर्गंध, जानवरों से होने वाली बीमारी, जखम में होने वाला पानी , अनैसर्गिक
लैंगिक व्यवहार,खराब बॉडी शेप इत्यादि का समावेश था । उसमे महिलाओं की तुलना पुरुषों से ज्यादा थी। उनको
ये बाते अधिक ग़ुस्सा आने वाली लगी ,जख्म में होने वाले पानी सम्बंधी अधिक घिन आइ ,महिलाओं को सबसे
ज्यादा सेक्सुअल बिहेवियर और जानवरो से होने वाला रोग बुरा लगा ।अभ्यासको ने बताया कि ,इससे महिलाओं
को प्रजनन समय में फायदा होता है ओ इन परिस्थितियों से दूर रहती है इससे उनका होने वाला बच्चा इंफेक्शन
और होने वाले बीमारियों से दूर रहता है।
BUY: HEALTH SUPPLEMENTS
मतलब कि हमें जिन बातो से चिड़चिड़ा पन आता है, उनसे हम दूर रह सकते है।
विशेषतः महिलाएं ऐसी बाते टाल देती है और उनसे अपना संपर्क आने नहीं देती है,इसके कारण उनको अनेक
बीमारियों से बचाव करने के लिए मदत मिलती है स्वभाव को कोई दवा नहीं है, ये सबको पता है,लेकिन चिड़चिड़ा
पन होने के और घुस्सा होने के ये फायदे स्वभाव में होंगे तो उनसे अपना फायदा ही होगा ।
ये पढ़िए :health tips धूप लगना इसपर पाच मिनट में आराम जानिए कैसे health tips in hindi
1 Comments
Really..😱
ReplyDelete