शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

शेर और बंदर की दुश्मनी

      (Hindi jungal ki kahaniya)

 

प्यारे बच्चो इंसानों की तरहा जंगल के जानवरो में भी जमीन के कब्जे को लेकर कई बार लड़ाई हो ज्याती है|

ऐसे ही एक बार एक पहाड़ी पर बंदरो का कब्जा था

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

अचानक एक दिन वह एक शेर रहने गया ।उसने कर एक पहाड़ी की  गुफा पर कब्जा कर लिया ।शेर के वहा

आ जाने से बंदरों को परेशानी हो गई ।मगर शेर था कि अपने सेक्रेटरी सियार के साथ उस गुफा में मस्त था

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

  एक दिन सारे बंदर हिम्मत करके शेर के पास शिकायत करने पहुंच गए ।शेर राज, पके इस पहाड़ी पर  

जाने से हम बंदरो के परिवारों को तकलीफ़ हो गई है कृपया आप यहां से चले जाए

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

कहा चला जाऊ ? वहीं जहा पहले रहते थे

क्यू चले जाए सारी दुनिया जानती है कि शेर गुफा में रहते है और बंदर पेड़ पर ।ये यही रहेंगे तुम लोग पेड़ पर 

जाओ ।नहीं ...तुम यहां से जाव  तुम्हे ता  है तुम किससे बात कर रहे हो एक पंजे कि अोकात है

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

तुम्हारी लेकिन मै वादा करता हू मै तुम लोगो को तब तक तकलीफ़ नहीं दूंगा जब तक की तुम लोग मुझे तकलीफ़

दो ।लेकिन हमारे कूदने से तो आपको तकलीफ़ होगी ।नहीं होगी। तुम लोग यहां पर नहीं पेड़ पे जाकर कुदो 

समझे।शेर का रेवैया बंदरो को पसंद नहीं आया उन्होंने आपस में मीटिंग की

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

की कुछ भी हो जाए हमें शेर को अपने पहाड़ी पर रहेने नहीं देना है। और बंदरो ने शेर को भगाने की कोशिश शुरू

कर दी

सियार खाने के बाद तालाब पर पानी पीने जाना बड़ा बोरिंग काम है|

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

आज तुम पानी लाकर यही गुफा में रख दिया करो जो आज्ञा शेर राज लाव बेटा पानी तुझे नानी याद दिलाई

तो कहैना।हम तुझे यहा पानी पीने देंगे ही नहीं तू खुद ही गुफा छोड़ कर चला जाएगा

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

और उसके बाद सिलसिला शुरू हो गया सियार जैसे ही पानी लाकर गुफा के बाहर रखता ,बंदर चुपचाप बे पाव

आते ,और उसके पानी के कथोते में एक बास घुसाते उसकी दूसरी तरफ से मुंह से पानी खिचाते और पहाड़ी के 

नीचे के तरफ झुका देते , कठौते का सारा पानी ,बम्बू के थ्रू नल की तरह बहाकर पहाड़ी के नीचे आकर  गिर 

ज्याता

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

 कठौता खाली होते ही बंदर ,बम्बू उठाकर भाग ज्या ते ।पहले दिन तो कठौता खाली देख कर शेर ने सियार को 

खुप फटकार लगाई| सियार मैंने तुमसे कहा था कि इस कठौती को पानी से भर देना ।तुमने मेरा इतना सा काम 

नहीं किया  ? किया तो था शेर राज मैंने तभी पानी लाकर पूरा कठौता भर दिया था

तो सारा पानी कहा गया ? हो सकता है धूप में सुख गया हो कल ज्या दा पानी ले आऊंगा।

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

और दूसरे दिन जैसे ही सियार कठौते में पानी भरकर लाता है ,बंदरो की डोली फिर बम्बू लेकर आती है और उसका

पानी खींचकर पहाड़ी से नीचे कर देती है ।एक बार फिर सारा पानी नीचे गिर ज्याता है ।सियार मैंने तुमसे कहा 

था 

कि कठौते को पानी से पूरी तरह भर देना ,कठौता पूरी तरह खाली है लगता है तुम पूरी तरहा काम चोर होते ज्या 

रहे हो तुम्हे अपने सेक्रेटरी पद से हटाना होगा

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

नहीं शेर राज मैंने तो पूरा कठौता भर दिया था ओवर फ्लो कर दिया था ।फिर पानी कहा चला गया ? वहीं तो 

पता नहीं ।और तीसरे दिन सियार पानी कठौते में लाकर भरता है और शेर के साथ गुफा में छुप ज्याता है ।तभी वे

देखते है बंदर डोली बम्बू ले आती है बम्बू का एक कोना पानी में डालती है दूसरे में मुंह लगाकर खींचती है पानी 

नल की तरह बम्बू से निकलता है ।ये देख सियार कहेता है देखा शेर राज

देखा ... देखकर भी आप चुप है

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

छलांग लगाई ये सारे के सारे एक एक पंजे के शिकार है|  नहीं , देखते है कब तक हमारे साथ ऐसा करेंगे ।कल से 

हम आधा पानी अंदर रखेंगे और आधा पानी उन्हें फेक कर खुश होने देंगे ।और फिर ये सिलसिला कहीं महीने तक 

चला ।यहां तक कि उन्होंने देखा कि शेर उन्हें पानी नीचे फेकते हुए देख रहा है ।उसके बाद उन्होंने कई बार नोट

किया कि शेर ने उन्हें कई बार पानी फेकते हुए देख लिया

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

मगर फिर वो कभी कुछ कहेता क्यो नही है? यहां तक कि  शिकार कर के फौरन लोतता है इतनी जल्दी उसे 

शिकार कैसे मिल ज्याते  है ।आखिर ये सारी बातों ने बंदरो को इतना परेशान किया की उन्होंने एक दिन शेर के 

पास आकर पूछ ही लिया।शेर राज हम बंदरो कि डोली बहोत परेशान है

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

क्यूं मैंने ती परेशान नहीं किया

इसीलिए तो परेशान है कि आपने  हमें परेशा ही किया

मै समझा नहीं तुम कहेना क्या चाहते हो

हम अपके पीने का पानी पिछले दो महीने से पहाड़ के नीचे गिरा देते है और आप हमें देखते भी है।

हा देखता हूं

फिर आप हमें कुछ कहते क्यों नहीं हमपर घुसा क्यों नहीं होते ।आखिर हम आपके साथ इतना बुरा करते है 

आपका नुक़सान करते है।

कोई नुक़सान नहीं करते ।बल्कि तुम लोगो की वजह से मेरा फायदा हो रहा है।

फायदा कैसा फायदा?

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

तुम लोगो ने देखा नहीं आज कल मै कितने जल्दी शिकार करके आ रहा हू ।यही तो मेरा फायदा है

हम समझे नहीं

तुम लोग पिछले दो महीने से जो पानी पहाड़ के नीचे गिरा रहे हो उसके वजह से पहाड़ के नीचे हरी ,हरी घास जम 

गई है ।use चरने के लिए नीचे हिरण , जिराफ,बकरी आ ज्याते है

शेर और बंदर की दुश्मनी Hindi jungal ki kahaniya

वो नीचे मुंह करके रते है और मै पहाड़ से उतर के उनका शिकार करके जाता हूं

तुम लोगो के मेहनत की वजह से मुझे शिकार की मेहनत नहीं करनी पड़ती

कमाल है और हम लोग तो आपका पीने का पानी फेककर खुश हो रहे थे ।हमें लगा कि हम आपका नुक़सान कर 

रहे है नुक़सान तो कर ही रहे थे

 सिख :  पर एक बात याद रखना ,की कोई भी अपना नुक़सान करे तो हमे उस नुक़सान से निकलने का रास्ता ही नहीं निकालना चाहिए बल्कि उसके नुक़सान से होने वाला फायदा ही धुंड लेना चाहिए

 

 धन्यवाद

 ये इंट्रेस्टिंग स्टोरी भी पढ़िए :कबूतर के अंडे (Hindi moral kids stories)

Post a Comment

0 Comments