दोस्तो आज हम आपको बताएंगे कि घरेलू हल्दी का प्रयोग करके बवासीर जैसी पीड़ादायक समस्या
को जड़ से खत्म किया जा सकता है ।लेकिन इससे पहले थोडिसी जानकारी बवासीर के बारे में भी
जान लेते है ।
अदी आप बवासीर की पीढ़ा झेल रहे है तो हम समज़ सकते है की आप किस स्थिति से गुजर रहे होंगे
लेकिन अब घबराने कि कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे है कि किस तरहा
से घरेलू हल्दी से आप बवासीर को ठीक कर सकते है ।
बवासीर इसे अंग्रेजी में piles के नाम से जानते है ये दो प्रकार का होता है बाहरी और भीतरी जहा
भीतरी piles में रक्तस्राव हो सकता है लेकिन दर्द कम होता है वहीं दूसरी तरफ बाहरी बवासीर में
असहनीय दर्द होता है और मल त्याग करने पर बहोत तकलीफ़ होती है । बाहरी बवासीर में मत्स्य
बनना और उससे खून आना भी देखा जाता है बवासीर के कारण बहोत से होते है जिनमें से मुख्य
कारण है कब्ज और खराब खान पान भोजन में फायबर की कमी, मानसिक तनाव, ज्यादा बैठे रहेना
इसके प्रमुख लक्षण होते है गूदा में पीड़ा ,सूजन ,खुजली होना और मल त्याग करते समय खून आना
रोगी अक्सर चिड़चिड़े हो जाते है और टेंशन में रहने लगते है वैसे तो हर कोई अपने घरेलू नुस्खे बताते
है लेकिन हर नुस्खा हर किसी के लिए उतना असरदार नहीं होता लेकिन हल्दी से बवासीर का इलाज
सदियों से होता आ रहा है और यही कारण है आयुर्वेदिक डॉक्टर्स और जड़ीबुटी यो के जानकार इस
पीड़ादाई रोग के लिए हल्दी इस्तेमाल करने की सलाह देते है।आयिए जानते है कि हल्दी बवासीर के
लिए इतनी कारगार क्यों है| इसका उत्तर बहुत ही सरल है हल्दी में इन्फ्लेमेटरी यानी की सूजन
घटाने वाले एंटीसेप्टिक कीटाणु ओ को खत्म करने वाले और घाव भरने वाले प्राकृतिक गुण पाए
जाते है जो की बवासीर की समस्या को जड़ से मिटाने की शमता रखते है । आयिए जानते है कि
हल्दी
का
उपयोग
बवासीर
के
लिए
कैसे
करते
है
?
इसमें सबसे पहले आता है हल्दी और पेट्रोलियम जेली : हल्दी और पेट्रोलियम जेली का उपयोग
ये नुस्खा तब कारगर होता है जब आपको मल त्याग करने में बहोत अधिक परेशानी हो रही है जहा
हल्दी आपके घाव को भरेगी सूजन और दर्द घटाएगी संक्रमण को खत्म करेगी वहा पेट्रोलियम जेली
आपके गुदामा को चिकना करके आपको मल त्याग करना आसान बनाएगी करना ये होगा कि एक
चमच हल्दी को एक चमच पेट्रोलियम जेली के साथ मिलाकर पेस्ट तयार करना है और इस पेस्ट को
मल त्याग करने से कुछ देर पहले उंगली के सहायता से गूदा के अंदर और बाहर लगाना है कुल
मिलाकर आपको दिन में ये पेस्ट तीन बार लगाना है ताकि हल्दी अपना कार्य करती रहे और आपकी
समस्या को जल्दी ठीक कर सके ।
हल्दी और येलो वेरा : येलो वेरा में प्राकृतिक हीलिंग और एंटीसेप्टिक इंफ्लेमेशन घटाने वाले और दर्द
निवारक गुण पाए जाते है और अक्सर हर्बल एक्स्पर्ट इसे घाव ,जलने , काटने और सूजन होने वाली
जगह पर लगाने की सलाह देते है जब येलो वेरा जल को हल्दी के साथ मिला दिया जाता है तो
बवासीर के लिए एक रामबाण घरेलू क्रीम बन जाता है ।हल्दी और येलो वेरा के बेस कीमती गुण खून
को बंद करते है और पीड़ा हारते है आपको 1/2च येलो वेरा की ताजी जेल में एक चमच हल्दी मिलाकर
पेस्ट बनाना है और इस पेस्ट को रोजाना रात को सोने से पहले गुदा के अंदर और बाहर लगाना है
ऐसा एक हप्ते करने से आपको जल्दी बवासीर से मुक्ति मिलेगी हो सके तो दिन में भी इस पेस्ट का
उपयोग कर सकते है ।
हल्दी और देसी घी : घी हमारे भारतीय घरों में आसानी से मिल जाता है एक चमच घी में ½ चमच
हल्दी मिला लीजिए और इस पेस्ट को रात को सोने से पहले गुदा के अंदर और बाहर लगाना है ये
नुस्खा आपको तीन रात तक करना है फिर उसके बाद दो रात तक नहीं करना यदि आपकी बवासीर
ठीक नहीं होती तो तीन दिन बाद ,फिर से ये नुस्खा तीन दिन तक करना है ।
निम्बू और सेंधा नमक : आपको सिर्फ तीन दिन तक निम्बू के साथ सेंधा नमक का सेवन करना है
सुबह शाम इसे खा सकते हो तीन दिन में ही आपको आराम मिलेगा और किसी भी प्रकार का
ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये बहुत ज्यादा फायदेमंद है ।
2 Comments
Great👍
ReplyDeleteThank u
ReplyDelete