Hindi kids story : चिटी और कबूतर
एक समय की बात है पेड़ पर से एक चिटी तालाब में गिर गई। एक कबूतर ने उसे अपना जीवन बचा ने के लिए जी तोड़ कोशिश करते हुए देखा ,उसने एक पत्ते को तोड़ा और चिटी के पास फेक दिया ।
BUY NOW 30% OFF ON KIDS TOYS
चिटी झट से उस पत्ते पर चढ़ गई और बड़ी कृतज्ञता भरी नजरों से उसने कबूतर का धन्यवाद किया ।।
वह बहुत थक गई थी ।
कुछ सप्ताहों बाद की बात है एक बहेलिया जंगल में आया बहेलियों का तो काम हि होता है पक्षियों को पकड़ना उसने कुछ दाने जमीन पर फेंके और उसपर अपना जाल बिछा दिया ।
वह चुपचाप किसी पक्षी के जाल मे फंसने का इंतजार कर रहा था ।
वे चिटी - जो वहीं कहीं से गुज़र रही थी उसने जब वह सारी तैयारी देखी तो क्या देखती है - कि वही कबूतर जिसने उसकी जान बचाई थी -
BUY NOW 30% OFF ON KIDS TOYS
उड़ कर उसी जाल में फसने के लिए धिरे धीरे नीचे उतर रहा था ।
चिटी ने एकदम आगे बढ़ बहेलिये के पैर पर इतनी बुरी काट दिया कि बहेलीय के मुंह से चीख निकाल गई
''
ओह
- - - - तेरी
ऐसी
की
तैसी
हाय ….. ओह परमात्मा ।
कबूतर ने एक दम देखा कि शोर किधर से आ रहा है और बहेलिय को देखते ही सब कुछ उसके समझ में आ गया ।
वह दूसरी दिशा में उड़ गया और उसकी जान बच गई ।
चिटी भी अपने काम पर चल दी तभी तो कहते है ।
kids hindi story ( अमीर भिकारी ) , मजेदार हिंदी कहानिया
Hindi moral kids story : (जंगल की कहानियां ) गधा और भेड़िया
1 Comments
NICE..😊
ReplyDelete