हिंदी कहानियां : सैम और सीनबा की दोस्ती । hindi jungal ki kahaniya

हिंदी कहानियां  : सैम और सीनबा की दोस्ती । hindi jungal ki kahaniya

 एक बदलापुर नाम का घना जंगल था उस जंगल में सैम ,सियार ,शेर खान ,बगीरा  बकशॉट ,चमेली ये सब एक
साथ रहते थे शेर खान उस जंगल का राजा था सब अच्छे दोस्त थे ।लेकिन सैम
और सीनबा की दोस्ती कुछ अलग ही थी वो दोनो एक दूसरे के काफी नज़दीक थे वो हर एक बात एक दूसरे को
बताते थे।सब अच्छा चल रहा था।
लेकिन शेर खान को उन दोनों की दोस्ती अच्छी नहीं लगती थी वो दोनो जब भी एक साथ दिखाई देते थे तब शेर 
हिंदी कहानियां  : सैम और सीनबा की दोस्ती । hindi jungal ki kahaniya

खान को घूंसा आता था ।एक दिन शेर खान ने सोचा कि क्यों इन दोनों पर हमला करे ।दूसरे दिन सब शिकार 
करने के लिए निकल गए सैम और सिनबा दोनो एक साथ थे शेर खान ने सबको कहा कि तुम आगे बढ़ो मुझे कुछ 
काम है वो में करके आता हूं। सब ने शेर खान की बात मानी और  वो आगे निकल गए ।लेकिन शेर खान का प्लान
कुछ अलग ही था सब जन जैसे ही थोड़ा आगे गए तब शेर खान एक पेड़ के पीछे छुप गया।
वो देख रहा था कि वो दोनो मुझे अकेले में मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा और में उनका शिकार करुंगा और 
किसको पता भी नहीं 
चलेगा ।और उन दोनों की दोस्ती और वो दोनो  हमेशा हमेशा लिए खत्म हो जाएंगे ।जैसे ही शेर खान सैम और 
हिंदी कहानियां  : सैम और सीनबा की दोस्ती । hindi jungal ki kahaniya

सीनबा को अकेले देखता है वैसे ही उन पर हमला करने के लिए जाता है लेकिन सैम की नजर हमेशा शेर खान पर
रहती थी क्यों की उसे पता था कि शेर खान उन दोनों को पसंद नहीं करता और वो हमारा पीछा कर रहा है तभी 
सैम की नजर शेर खान पर गई और वो वहा से भाग गए ।शेर खान अब बहुत डर गया था वो सोच रहा था कि अब 
जंगल के सब क्या कहेंगे में राजा होकर मैंने ऐसा काम किया फिर भी वो जंगल वापस चला गया लेकिन उसके 
चेहरे पर साफ़ डर दिखाई दे रहा था ।जंगल जाकर उसी दिन सैम और सिनबा ने सभा बुलाई और सबके सामने जो
भी कुछ हुआ वो सब बता दिया|
हिंदी कहानियां  : सैम और सीनबा की दोस्ती । hindi jungal ki kahaniya

जंगल के सारे प्राणी शेर खान को क्रूर नजर से देखने लगे शेर खान जंगल का राजा
होकर भी ऐसा काम कर सकता है  शेर खान जंगल का राजा था इसलिए सब उससे डर भी रहे थे शेर खान को 
बहुत बुरा लग रहा था की सब मेरी कितनी इज्ज़त करते है और मैंने क्या किया वो सैम और सिन्बा कि माफी 
मांगने लगा उन्होंने शेर खान को माफ़ तो कर दिया लेकिन बगीरा ने उसे राजा के पद से निकाल दिया और तो 
और उसे एक महीने के लिए क़ैद में रखा गया सैम इतना छोटा होकर भी कितना समझदार है शेर खान ने
उनपर हमला करके भी सैम ने कुछ नहीं कहा सब उसकी स्तुति करने लगे और जंगल का राजा सिन्बा को बना 
हिंदी कहानियां  : सैम और सीनबा की दोस्ती । hindi jungal ki kahaniya

दिया जोकि सबको प्यारा था  और सब  मिलकर अच्छे से रहने लगे
सिख : अगर सब हमारी इज़्ज़त करते हैं हमपर भरोसा रखते हैं तो उसे तोड़ना नहीं चाहिए बलकी उनका भरोसा 
और जितना चाहिए
ये मजेदार कहानी भी पढ़िए :kids hindi story ( अमीर भिकारी ) , मजेदार हिंदी कहानिया

 


Post a Comment

2 Comments