
साथ रहते थे शेर खान उस जंगल का राजा था सब अच्छे दोस्त थे ।लेकिन सैम
और सीनबा की दोस्ती कुछ अलग ही थी वो दोनो एक दूसरे के काफी नज़दीक थे वो हर एक बात एक दूसरे को
बताते थे।सब अच्छा चल रहा था।
लेकिन शेर खान को उन दोनों की दोस्ती अच्छी नहीं लगती थी वो दोनो जब भी एक साथ दिखाई देते थे तब शेर

खान को घूंसा आता था ।एक दिन शेर खान ने सोचा कि क्यों न इन दोनों पर हमला करे ।दूसरे दिन सब शिकार
करने के लिए निकल गए सैम और सिनबा दोनो एक साथ थे शेर खान ने सबको कहा कि तुम आगे बढ़ो मुझे कुछ
काम है वो में करके आता हूं। सब ने शेर खान की बात मानी और वो आगे निकल गए ।लेकिन शेर खान का प्लान
कुछ अलग ही था सब जन जैसे ही थोड़ा आगे गए तब शेर खान एक पेड़ के पीछे छुप गया।
वो देख रहा था कि वो दोनो मुझे अकेले में मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा और में उनका शिकार करुंगा और
किसको पता भी नहीं
चलेगा ।और उन दोनों की दोस्ती और वो दोनो हमेशा हमेशा लिए खत्म हो जाएंगे ।जैसे ही शेर खान सैम और

सीनबा को अकेले देखता है वैसे ही उन पर हमला करने के लिए जाता है लेकिन सैम की नजर हमेशा शेर खान पर
रहती थी क्यों की उसे पता था कि शेर खान उन दोनों को पसंद नहीं करता और वो हमारा पीछा कर रहा है तभी
सैम की नजर शेर खान पर गई और वो वहा से भाग गए ।शेर खान अब बहुत डर गया था वो सोच रहा था कि अब
जंगल के सब क्या कहेंगे में राजा होकर मैंने ऐसा काम किया फिर भी वो जंगल वापस चला गया लेकिन उसके
चेहरे पर साफ़ डर दिखाई दे रहा था ।जंगल जाकर उसी दिन सैम और सिनबा ने सभा बुलाई और सबके सामने जो
भी कुछ हुआ वो सब बता दिया|

जंगल के सारे प्राणी शेर खान को क्रूर नजर से देखने लगे शेर खान जंगल का राजा
होकर भी ऐसा काम कर सकता है शेर खान जंगल का राजा था इसलिए सब उससे डर भी रहे थे । शेर खान को
बहुत बुरा लग रहा था की सब मेरी कितनी इज्ज़त करते है और मैंने क्या किया वो सैम और सिन्बा कि माफी
मांगने लगा उन्होंने शेर खान को माफ़ तो कर दिया लेकिन बगीरा ने उसे राजा के पद से निकाल दिया और तो
और उसे एक महीने के लिए क़ैद में रखा गया । सैम इतना छोटा होकर भी कितना समझदार है शेर खान ने
उनपर हमला करके भी सैम ने कुछ नहीं कहा सब उसकी स्तुति करने लगे और जंगल का राजा सिन्बा को बना

दिया जोकि सबको प्यारा था और सब मिलकर अच्छे से रहने लगे ।
सिख : अगर सब हमारी इज़्ज़त करते हैं हमपर भरोसा रखते हैं तो उसे तोड़ना नहीं चाहिए बलकी उनका भरोसा
और जितना चाहिए ।
ये मजेदार कहानी भी पढ़िए :kids hindi story ( अमीर भिकारी ) , मजेदार हिंदी कहानिया
2 Comments
Good one b4bucks
ReplyDeleteThank you 🙏😊
ReplyDelete