HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |


HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

एक नदी के किनारे एक छोटा-सा राज्य था। उस राज्य का राजा बहुत ही दयालु और दान-वीर था उस राजा की 

एक बेटी थी जिसका नाम किमया था ।राज-कुमारी बहुत सुंदर थी ।राज-कुमारी हमेशा अपने सहेलियों के साथ

buy latest mobile samsung mi realme honor oppo 20% off

कभी खेलने तो कभी घूमने नदी किनारे जाया करती थी ।एक दिन वो लुपाचूपी खेलते खेलते नदी के उस पार

चली गई वहा के पेड़ पौधे फल फूल देख कर वे दंग रह गई ।वो मन ही मन सोचने लगी,ये जगह तो बहुत ही

सुन्दर है लेकिन मैं तो पहले यहां कभी नहीं आई ।वो उस बग़ीचे में इतना खो गई की वो चलते चलते बहुत दूर 

निकल गई


HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

अब कीमया थक गई थी उसे प्यास और भूक भी लग गई थी

इतने सारे फल पहले मै कुछ फल खा लेती हूं फिर चलती हू अपने घर ।उसने कुछ फल तोड़े और कुछ अपने 

सहेलियों के लिए रखे फिर वो पेड़ के नीचे बैठ कर एक एक फल खाने लगी जैसे जैसे वो फल खाने लगी वैसे 

उसकी आंखे बंद होने लगी और वो उसी पेड़ के नीचे सो गई ।जब उसकी आंखे खुली तो उसने

buy latest mobile samsung mi realme honor oppo 20% off 

देखा कि वो बिलकुल भी छोटी हो गई थी इतनी छोटी की उसे आस पास के फल और फूल भी बहुत बड़े दिखने लगे 

थे ।ये सब हुआ कैसे मेरी आँख अचानक लगी कैसे और अब में इतनी छोटी कैसे हो गई हूं वो रोने लगी किमया 

की सहेलियाँ उसे धूंड धुंड के थक गई और महल जाकर राजा को सब कुछ बता दिया किमया लूपाचूपी खेलते 

खेलते कई दूर निकल गई और फिर हमने उसे बहुत धूंडा लेकिन किमया हमें कई नहीं मिली महाराज।

राजा रानी परेशान हो गए रानी दुखी होकर रोने लगी कहा होगी मेरी बेटी कहकर रोने लगी राजा ने शिपाई यों को 

नदी के किनारे जा-के धूंडने को कहा

HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

और राज-कुमारी को लेकर ही आना ऐसा आदेश दिया। वो लोग जब जंगल में 

पोहचे तब किमया ने उन्हें देखा पर किमाया की आवाज़ उन तक पहुंच ही नहीं पाई वो इतनी छोटी हो गई थी कि 

सेवक उसे देख भी नहीं पाए।

वो आवाज़ देने लगे राज कुमारी किमया कहा हो ?

buy latest mobile samsung mi realme honor oppo 20% off 

सुनो यहां देखो नीचे में यहां हूं अब में क्या करूँ रुख जाव। वो इतनी छोटी हो गई थी कि सेवक उसे देख भी नहीं 

पाए और हताश होकर महल चले गए यहां किमया भागती रही उनके पीछे दौड़ती रही और थक कर पेड़ के नीचे 

बैठ कर ज़ोर ज़ोर से रोने लगी तभी उसका ध्यान पेड़ के नीचे के बिल पर गया जो कि उसके लिए एक बहुत बड़ी 


HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |



गुफ़ा कि तरह था क्यों मैं अंदर जा के देख लू ,हो सकता है कि कोई मदत मिल जाएं

लेकिन इसके अंदर कुछ खतरा भी तो हो सकता है अगर कोई जानवर हुआ तो मेरी जान भी जा सकती हैं लेकिन 

करूँ तो क्या करूँ मुझे हिम्मत तो करनी ही होगी अंदर जाकर देखती हूं

जैसे जैसे वो अंदर बढ़ने लगी वैसे उसे कुछ आवाजें सुनी जब उसने अंदर जा-के देखा तो वहां उसके तरह  और भी 

छोटे छोटे लोग बैठे हुए थे ।आप सब कोन है ?अरे हम आस पास के गांव के ही है लेकिन तुम कोन हो हम लोग इस

जंगल में रास्ता भटक गए थे और फिर इस जंगल की जादूगरनी का हम शिकार हो गए कई दिनों से हम यही छुपे 

हुए है ताकि हमें कोई मार ना दे

HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

में हू राज कुमारी किमया हम ये सब चुपचाप नहीं सहेंगे हमें कुछ तो करना ही होगा ।हम लोग इतने छोटे हो चुके 

हैं हम क्या कर सकते हैं भाग भाग के थक जाएंगे लेकिन फिर भी रास्ता खत्म नहीं हो जाएगा

उस जादूगरनी को हराने का कोई तो रास्ता ज़रूर होगा ?

buy latest mobile samsung mi realme honor oppo 20% off 

हा है लेकिन वो मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है उसके घर के बाहर के बगिछे में एक टूटा हुआ आईना रखा हुआ है 

अगर हम उस आईने को जोड़ लेते है और किसी तरह जादूगरनी उस आईने में देख लेती है तो उसके जादू का 

प्रभाव खत्म हो जाएगा  और हम वापस अपने असली रूप में जाएंगे  और वो जादूगरनी भी मर जाएगी ठीक 

है, तो फिर हम सब कोशिश करते हैं। लेकिन उसके घर तक पोहूचने में कई दिन लग जाएंगे ।नहीं ,हम इस जंगल 

के सभी पंचियो की मदत ले सकते है

हा ,एक तोता यहां रोज आता है हम उसकी मदत लेंगे

दूसरे दिन जैसे ही तोता वहा आया वैसे ही सभी लोगों ने तोते से मदत मांगी तोता मदत करने के लिए तैयार हो

गया

HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

तोते के पिट पर किमया और बाकी सारे लोग बैठ के जादूगरनी के ठिकान तक पहुंच गए

पहले उन्होंने बगिछे में जाकर वो आईना धुंडा और सब उसे जोड़ने की कोशिश करने लगे आईना तो जुड़ गया 

लेकिन एक हिस्सा अभी भी जोड़ना बाकी था शायद जादूगरनी ने उस टूटे हुए हिस्से को कई छिपाकर रख दिया है 

ध्यान से देखना

buy latest mobile samsung mi realme honor oppo 20% off 

तभी उसकी नजर एक रंग बिरंगी फूल पर गई जैसे ही किमया ने फूल को हटाया तो उसमे से आइने का टूटा हुआ 

हिस्सा उन्हें मिल गया

सब लोगो ने आईने को उठाकर उस जादूगरनी के घर ले आए जैसे ही वो घर में आए जादूगरनी ने किमया को देख

लिया

HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

तुम मेरे ही जादू का शिकार हो तुमने यह आने की हिम्मत कैसे की में तुम्हें अभी जानवर बना देती हूं किमया के 

बाकी सारे दोस्त कोने में छिप कर सब कुछ देख रहे थे

आपकी जादू बेकार है मेरे पास जो तस्वीर है जो दुनिया की सबसे बड़ी जादूगरनी है उस जादूगरनी के सामने 

आपका जादू फीका है। 

मुझे आज तक कोई नहीं हरा पाया ।कहा है वो जादूगरनी ?

वो अपने तस्वीर से ही आपको जादू का शिकार कर सकती है ये रही उनकी तस्वीर

HINDI KIDS MORAL STORY | राजकुमारी और जादुई आईना |

जैसे ही जादूगरनी ने आईने में देखा तो वो दंग रह गई उसकी परछाईं आईने में देखते ही सारे लोग दोबारा पहले 

जैसे हो गए और जादूगरनी ने अपनी जान गँवा दी और तोता  भी अपने असली रूप में गया वो एक राज 

कुमार था

buy latest mobile samsung mi realme honor oppo 20% off 

आपका बहुत बहुत शुक्रिया राज कुमारी हा , हा तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया हम सब लोग हिम्मत हार चुके थे 

मगर तुम बहुत बहादुर हो ,आज तुम्हारी वजह से हम सब लोग जादू से मुक्त हो गए ।राज कुमार ने राजा से 

किमया का हाथ मांग लीया।


RELATED ARTICLES :hindi kids story jungle ki kahaniya जंगल की कहानियां बेचारा खरगोश



Post a Comment

2 Comments