Hindi kids story | शेर और हाथी | sher aur hathi

 
Hindi kids story   |  शेर और हाथी |  sher aur hathi

एक जंगल में एक शेर राज रहता था। वो दो दिन से भूका था इसलिए शेर राज को बहुत भुक लग रही थी उसी समय शेर राज ने वहां से हिरण को गुजरता हुआ देखा और उसे मार कर खाने का प्लान बनाया और उसे मार कर 

Hindi kids story   |  शेर और हाथी |  sher aur hathi

खाया ।उस समय शेर राज के गले में हिरण की हड्डी फस गई ,शेर राज उसे निकल नहीं पा रहा था उसे बहुत दर्द होने लगा था शेर राज मदद के लिए जंगल में इधर उधर भटक रहा था ।शेर राज को वहां एक  मोरनी नजर आईं  शेर राज ने मोरनी को कहा ,कि मेरे गले में हड्डी फस गई हैं तुम उसे निकाल दो ,मोरनी ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं 

Hindi kids story   |  शेर और हाथी |  sher aur hathi

panchatantra ki kahaniya 

हो सकता इस बहाने तुम मुझे खाना चाहते हो ना ,तुम यहां से चले जाओ शेर राज मायूस होकर वहां से चला गया इतने में उसे एक भालू नज़र आया शेर भालू के पास गया और कहने लगा ,मेरे गले में हड्डी फस गई मेहरबानी करके उसे निकाल दो ,भालू कहने लगा कि में बहुत थक गया हूं मुझे बहुत नींद रही हैं तुम यहां से जाओ मै तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता
Hindi kids story   |  शेर और हाथी |  sher aur hathi

अपना मुंह लटकाते हुए शेर राज वहां से चला गया
इतने में उसे एक हाथी नज़र आया ,हाथी एक आम के पेड़ के नीचे था ।उसे बहुत भूल लगी थी , वह आम खाना चाहता था मगर आम बहुत ऊपर थे ।उसका सुंड वहां तक नहीं जा रहा था ,हाथी पेड़ पर नहीं चढ़ सकता था इसलिए हाथी बहुत मायूस हुआ

Hindi kids story   |  शेर और हाथी |  sher aur hathi

इतने में शेर राज ने हाथी को देखा और कहने लगा , में तुम्हारी मदद करुंगा लेकिन इससे पहले तुम्हें मेरी मदद करनी पड़ेगी
हाथी यह सुनकर कहने लगा , हे शेर राज में तुम्हारी क्या मदद कर सकता हूं ? शेर राज ने कहां मेरे गले में हड्डी फस गई है महेरबनी करके तुम उसे निकाल दो गे फिर में तुम्हारी ज़रूर मदद करुंगा

Hindi kids story   |  शेर और हाथी |  sher aur hathi

हाथी इसके लिए राज़ी हो गया और अपने सूंड से शेर राज के गले की हड्डी को निकाल दिया ।शेर राज का दर्द कम हो गया और वो बहुत खुश हो गया और वो आम के पेड़ पर चढ़ गया और वहां से फल तोड़कर हाथी को देने लगा ।हाथी ने आम के फल खाए जिसके वजह से उसकी भूल मिट गई और हाथी भी बहुत खुश हुआ। उस दिन से हाथी और शेर राज अच्छे दोस्त बन गए
 
सिख : इस कहानी से यह पता चलता है कि कोई भी मुसीबत हमे बता कर नहीं आती इसलिए हमे सबसे मिल जुल कर रहना चाहिए
पता नहीं कोन किस मुसीबतों में काम जाए इसलिए हमे दुश्मनों को भी दोस्त मानना चाहिए

Post a Comment

0 Comments