
एक बड़ी सी हरी भरी चरागा में शेरों का झुंड रहता था ।राजा शेर मजे से धूप शेख रहा था और अपने बच्चों के साथ
खेल रहा था उसकी रानी उसके साथ बैठी हुई थी और अपने बच्चों को राजा के साथ खेलते देखकर खुश हो रही थी।
वहीं पास में ही रहता था चूहों का राजा अपनी प्रजा के साथ ।चूहों का राजा एक पत्थर पर बैठा हुआ था और शेर के
बच्चों की शरार्त का मजा ले रहा था ।एक शरारती चूहा बिल में से निकल कर बाहर आया वो शेर के साथ खेलना

चाहता था ।चूहों के राजा को जब उस शरारती चूहे के इरादेका पता चला तब राजा बोला शरारती चूहे, वहां जाकर
शेरों के राजा को तंग मत करो
चूहा बोला क्यों नहीं महाराज ?
शेरों के राजा मेरे साथ क्या करेंगे भला ?
वो तुम पर इतने नाराज़ होंगे की वह दहाड़ेंगे और तुम्हें खा जाएंगे ।
चूहा हसने लगा और कहां यह तुम मुझे डराने के लिए कह रहे हैं ना महाराज वो शरारती चूहा शेरों के राजा के तरफ
भाग पड़ा । चूहों का राजा बिल्कुल हैरान रह गया शरारती चूहों की हरकत को देखकर। शरारती चूहे ने शेरों के
राजा की दाड़ी खींची उसने अपने लिए एक नरम बिस्तर बनाया और उसपर लेट गया शरारती चूहे की इस हरकत
से शेरों के राजा को घूस्सा आ गया जो की अपने बच्चों के साथ खेल रहा था शेरों के राजा ने अपना घूंसा दहाड़कर
दिखाया और अपने ना खून से शरारती चूहे को उछल कर दूर फेंक दिया शरारती चूहा गुलाटी मारता हुआ अपने
दोस्तों से जा टकराया और वो सब के सब गिर पड़े । शरों के राजा शरार्ती चूहे के पास चल के आए और जोर से
दहाड़ें, शरार्ती चूहा तो डर से थर थर काप रहा था। ये सब देखकर चूहों का राजा भागा और आकर शेरों के राजा के

BUY NOW : MarQ by Flipkart 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC - IDU(Tinted M...
पास खड़े होकर बोला बच्चे को माफ़ कर दीजिए वो राजा वो के राजा चूहों का राजा ज़ोर से शरारती चूहे पर चिल्ला
या और उसे चले जाने के लिए कहां ।फिर मुड़कर शेरों के राजा वो से कहें ने लगा है शेरो के राजा इसके गलती के
लिए इसे माफ़ कर दो ,इस बच्चे ने मुझे गुस्सा दिलाया है इसलिए इसे इसके गलती की सज़ा मिलेगी में इसे खा
जाऊँगा ! वो राजा वो के राजा उसके लिए मैं खुद को आपके सामने पेश करता हूं ,में तो तुम दोनों को खा जाऊंगा
चूहों का राजा अचानक रुका और अपनी तलवार निकाल कर बोला तब तो मेरे पास कोई चारा नहीं है सिवाए

इसके की आपसे लड़कर अपनी प्रजा की रक्षा करूँ , शेरों के राजा को बड़ी हैरानी हुई चूहों के राजा का ये जवाब
सुनकर ।शेरों के राजा ने धीरे धीरे अपना पंजा चूहों के राजा की तरह बढ़ाया चूहों का राजा डर से काप रहा था ,पर
फिर भी अपनी रक्षा के लिए लड़ता रहा शेरों के राजा ने कहा में बहुत खुश हूं तुम्हारी हिम्मत और प्रजा के लिए
तुम्हारा प्यार देखकर तुम्हारी इस तरह से अपनी प्रजा के लिए डटे रहने से में खुश होकर तुम दोनों को माफ़
करता हूं ।चूहों का राजा यह सुनकर बहुत खुश हुआ और बोला आपका बहुत बहुत शुक्रिया महाराज आपकी जय
हो में इस येहसान का बदला एक दिन ज़रूर चुकाऊंगा ।
कुछ दिनों बाद की बात है शेरो के राजा अपनी रानी के साथ चरागा: में चहल करने चल रहे थे। एक शिकारी ने वहा
जाल बिछा या हुआ था शेरो के राजा को पकड़ ने के लिए ।अनजाने में शेरों के राजा उस जाल में फस गए ।
हमारे राजा,हमारे राजा, वो तो उस शिकारी के जाले मे फस गए है हमें उन्हें आज़ाद करने के लिए कुछ करना होगा !
चलो ।
चूहों का राजा अपनी शाम की सैर करने के लिए जा रहा था और उसने देखा की शेरों का राजा एक पिंजरे में कैद है
खेल रहा था उसकी रानी उसके साथ बैठी हुई थी और अपने बच्चों को राजा के साथ खेलते देखकर खुश हो रही थी।
वहीं पास में ही रहता था चूहों का राजा अपनी प्रजा के साथ ।चूहों का राजा एक पत्थर पर बैठा हुआ था और शेर के
बच्चों की शरार्त का मजा ले रहा था ।एक शरारती चूहा बिल में से निकल कर बाहर आया वो शेर के साथ खेलना

चाहता था ।चूहों के राजा को जब उस शरारती चूहे के इरादेका पता चला तब राजा बोला शरारती चूहे, वहां जाकर
शेरों के राजा को तंग मत करो
चूहा बोला क्यों नहीं महाराज ?
शेरों के राजा मेरे साथ क्या करेंगे भला ?
वो तुम पर इतने नाराज़ होंगे की वह दहाड़ेंगे और तुम्हें खा जाएंगे ।
चूहा हसने लगा और कहां यह तुम मुझे डराने के लिए कह रहे हैं ना महाराज वो शरारती चूहा शेरों के राजा के तरफ
भाग पड़ा । चूहों का राजा बिल्कुल हैरान रह गया शरारती चूहों की हरकत को देखकर। शरारती चूहे ने शेरों के
राजा की दाड़ी खींची उसने अपने लिए एक नरम बिस्तर बनाया और उसपर लेट गया शरारती चूहे की इस हरकत
से शेरों के राजा को घूस्सा आ गया जो की अपने बच्चों के साथ खेल रहा था शेरों के राजा ने अपना घूंसा दहाड़कर
दिखाया और अपने ना खून से शरारती चूहे को उछल कर दूर फेंक दिया शरारती चूहा गुलाटी मारता हुआ अपने
दोस्तों से जा टकराया और वो सब के सब गिर पड़े । शरों के राजा शरार्ती चूहे के पास चल के आए और जोर से
दहाड़ें, शरार्ती चूहा तो डर से थर थर काप रहा था। ये सब देखकर चूहों का राजा भागा और आकर शेरों के राजा के

BUY NOW : MarQ by Flipkart 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC - IDU(Tinted M...
पास खड़े होकर बोला बच्चे को माफ़ कर दीजिए वो राजा वो के राजा चूहों का राजा ज़ोर से शरारती चूहे पर चिल्ला
या और उसे चले जाने के लिए कहां ।फिर मुड़कर शेरों के राजा वो से कहें ने लगा है शेरो के राजा इसके गलती के
लिए इसे माफ़ कर दो ,इस बच्चे ने मुझे गुस्सा दिलाया है इसलिए इसे इसके गलती की सज़ा मिलेगी में इसे खा
जाऊँगा ! वो राजा वो के राजा उसके लिए मैं खुद को आपके सामने पेश करता हूं ,में तो तुम दोनों को खा जाऊंगा
चूहों का राजा अचानक रुका और अपनी तलवार निकाल कर बोला तब तो मेरे पास कोई चारा नहीं है सिवाए

इसके की आपसे लड़कर अपनी प्रजा की रक्षा करूँ , शेरों के राजा को बड़ी हैरानी हुई चूहों के राजा का ये जवाब
सुनकर ।शेरों के राजा ने धीरे धीरे अपना पंजा चूहों के राजा की तरह बढ़ाया चूहों का राजा डर से काप रहा था ,पर
फिर भी अपनी रक्षा के लिए लड़ता रहा शेरों के राजा ने कहा में बहुत खुश हूं तुम्हारी हिम्मत और प्रजा के लिए
तुम्हारा प्यार देखकर तुम्हारी इस तरह से अपनी प्रजा के लिए डटे रहने से में खुश होकर तुम दोनों को माफ़
करता हूं ।चूहों का राजा यह सुनकर बहुत खुश हुआ और बोला आपका बहुत बहुत शुक्रिया महाराज आपकी जय
हो में इस येहसान का बदला एक दिन ज़रूर चुकाऊंगा ।
कुछ दिनों बाद की बात है शेरो के राजा अपनी रानी के साथ चरागा: में चहल करने चल रहे थे। एक शिकारी ने वहा
जाल बिछा या हुआ था शेरो के राजा को पकड़ ने के लिए ।अनजाने में शेरों के राजा उस जाल में फस गए ।
हमारे राजा,हमारे राजा, वो तो उस शिकारी के जाले मे फस गए है हमें उन्हें आज़ाद करने के लिए कुछ करना होगा !
चलो ।
चूहों का राजा अपनी शाम की सैर करने के लिए जा रहा था और उसने देखा की शेरों का राजा एक पिंजरे में कैद है

चूहों के राजा ने सिटी बजाई और उस सिटी के आवाज़ से चूहों कि एक फौज भागते हुई निकल आई , ये सुनकर
की उनका राजा एक ख़तरे में हैं ! चूहों के राजा ने शेरों के राजा के पिंजरे के तरफ़ इशारा करते हुए कहा , हम
सबको मिलकर शेरों के राजा को पिंजरे से आज़ाद कराना हैं सब लोग आ जाओ हमला..... सारे चूहों ने अपने दातों
से पिंजरे को कुतरना शुरू कर दिया और जल्द ही पिंजरा तुट गया शेरों की रानी खुशी से उछल कूद ने लगी । चूहों
के राजा मेरी जान बचाने के लिए आपका और आपकी प्रजा का बहुत बहुत शुक्रिया | है राजा वो के राजा ये तो मेरा

फ़र्ज़ था । मुझे बहुत खुशी हैं कि में आपके उस एहसान का बदला चुका सका जब आपने हमें माफ़ किया था ।
उस दिन से वो सबसे अच्छे दोस्त बने और हसी खुशी से रहने लगे ।
ये भी पढ़िए :hindi kids stories ( घमंडी बदक) dadi ma ki kahaniya jungle ki kahaniya
BUY NOW : MarQ by Flipkart 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC - IDU(Tinted M...
0 Comments