panchatantra ki kahaniya www.b4bucks.com
एक समय की बात है एक शहर में एक अमीर आदमी रहता था उसका नाम राकेश था ।फिर भी वह और अमीर बनना चाहता था । एक दिन राकेश अपने बगीचे में घूम रहा था तभी उसने झाडो में एक अजीब सी चिड़िया देखी ,वो बहुत सुंदर और छोटी थी उसकी आवाज़ भी बहुत प्यारी थी । राकेश ने अपने जीवन में कभी भी ऐसी चिड़िया नहीं देखी थी । वह धीरे , धीरे झाडो के पास गया और उसने उसे पकड़ लिया ।
चिड़िया बोली तुमने मुझे क्यों पकड़ा ?
में तुम्हें बेचकर और अमीर हो जाऊँगा ।
लेकिन आप तो पहले से ही अमीर हो फिर भी मुझे बेचना चाहते हो ?
में और अमीर बनना चाहता हू ,बाजार में मुझे तुम्हारी अच्छी किम्मत मिलेगी ।
तुम मुझे बेच नहीं सकते क्योंकि में जब भी किसी के क़ैद में आती हूं तब में अपनी सुन्दरता और आवाज़ खो देती हूं ।
फिर वह धीरे धीरे एक काले पक्षी के रूप में आ गई और बिल्कुल कव्ये की तरह दिखने लगी ।
राकेश के पैसे कमाने का सपना तूट गया और उसे बोला में तुम्हें मार दूँगा और तुम्हारा मास खाऊंगा ।
में बिल्कुल छोटी हूं मेरा मास नहीं निकलेगा ।
राकेश चुप था ।
अगर तुम मुझे आज़ाद कर दो तो में तुम्हें उसके बदले तीन नियम बताऊंगी ये नियम तुम्हें और अमीर बना सकते हैं ।
में नियम का क्या करुंगा ?वो मेरे क्या काम आएँगे ? मुझे अमीर बहुत अमीर बनना हैं ।
अरे हा ये नियम तुम्हें और भी अमीर बना सकते हैं ।
क्या सच में में और अमीर बन जाऊँगा ?मगर में तुम पर भरोसा कैसे करूँ अगर मैंने तुम को छोड़ दिया तो तुम उड़ जाओ-गी ।
में तुम्हें वचन देती हूं ।
राकेश ने चिड़िया को छोड़ दिया ।
चिड़िया तुरंत उड़ कर पेड़ की एक शाखा पर बैठ गई ,चिड़िया का रंग बदलने लगा वह फिर से सुंदर हो गई ।
अब तुम मुझे वो तीन नियम बता दो ।
पहला नियम : कभी भी किसी के बात पर तुरंत यकीन नहीं करना चाहिए ।
दूसरा नियम : जो चीज़ हमारे पास ना हो उसके लिए उदास बिल्कुल नहीं होना चाहिए ।
तीसरा नियम : जो चीज़ हमारे हाथ में हो उसे फेंकना नहीं चाहिए ,उसका सम्मान करना चाहिए ।
यह सुनकर राकेश ज़ोर से चिल्लाया
ये नियम सब जानते हैं तुमने मुझे धोका दिया है।
राकेश तुम आराम से बैठो और सोचों तुमने आज क्या किया , मै तुम्हारे हाथों में थी तुमने मुझे छोड़ दिया
,तुमने मेरी बातों पर बिना सोचे समझे यकीन कर लिया और अब तुम उदास हो क्योंकि अब मैं तुम्हारे पास नहीं हूं ।ये नियम सब को पता है मगर इसका पालन कोई नहीं करता तुमने भी नहीं किया ।अब तुम्हें पता चला इन नियमों का महत्व ।
यह कहकर वो चिड़िया उड़ गई ।
ये भी पढ़िए : hindi kids story jungle ki kahaniya जंगल की कहानियां बेचारा खरगोश

hindi kids stories ( घमंडी बदक) dadi ma ki kahaniya jungle ki kahaniya

0 Comments