HEALTH TIPS IN HINDI : अपामार्ग ( CHIRCHITA ) का पोधा है सभी बीमारियों पर गुणकारी |
आज हम आपके लिए लाए हैं दोस्तों एक बहुत ही चमत्कारी ओषधी का पोधा इसे लटजीरा कहा ज्यादा है ।दोस्तो वैसे तो ये आयुर्वेदिक औषधि यों में एक चमत्कारी ओषधी है जो अनेक रोगों के काम आती है ।
लेकिन आज हम उसका एक प्रयोग बताएंगे ,
दोस्तों सबसे पहले तो आप इस अपामार्ग ,लटजीरा की पहचान कर लीजिए ताकि आप अपनी रोग में सही ओषधी प्रयोग में ला सकेतो देख लीजिए इसका झाड़ , ये अपामार्ग है और ये इसकी छोटी छोटी पत्ते टहनी है ये सब आप बारीकी से पहचान कर लीजिए ये इस अपामार्ग के फूल है ।जब ये फूल सुख जाते हैं तब इसके बीज निकलते है उन बीजों की अगर आप खीर बनाएँगे और खा लेंगे तो कई दिनों तक भूल नहीं लगती। सन्यासी लोग ऐसा करते हैं ये कपड़ों में चिपक जाता है हाथों में भी चिपक जाता है इसे आम भाषा में कुत्ताचारा कहा जाता हैं लेकिन इसका नाम अपामार्ग ,लटजीरा है ।

तो दोस्तों ये जो अपामार्ग (apamarg plant) लटजीरा है ये बहुत अच्छी ओषधी है अगर आप इस कुत्ताचारा के पत्तों को तोड़ के रोज़ाना चबाते है तो इससे मुंह की सारी बीमारी एकदम ठीक होती है और अगर नहीं है तो आपको कोई बीमारी नहीं होगी जैसे मुंह में आजकल कई बीमारियाँ होती है ,जैसे कि मसूड़ों से खून आने लगता है ,सुजन होती है , मसूड़ों में दर्द होता है ,मुंह में बदबू होती हैं और दातों में कीड़े लग जाते हैं इत्यादि सभी प्रकार की जो मुंह सम्बन्धी बीमारियाँ है उन सभी को खत्म कर देता है ये लटजीरा ये है अपामार्ग ।आप इसके ताजे चार से पाच पत्ते तोड़ ले और मुंह में चबा चबा कर खाए बस आपको इसे पान की तरह दोनों तरफ से चबाना है ।
लटजीरा की जड़ ये भी बहुत अच्छा काम करती है अगर आप इसका दातुन करेंगे रोज़ाना धो करके तो आपके दात जब तक आप जिंदा रहेंगे तब तक ना तो हिलेंगे और नाही टूटेगें और नाही किसी भी प्रकार की कोई बीमारी होगी इसका रोज़ाना इस्तेमाल करके आपके मसूड़ों में ना तो दर्द होगा और नाही मसूड़ों से खून निकलेगा और न तो किसी भी प्रकार की बदबू आएगी जितनी भी दातों सम्बन्धी समस्या ये है वो आपके जीवन में कभी नहीं आएगी ।
दोस्तों ये लटजीरा एक बहुत ही कारागीर ओषधी है मगर लोग इसे बेकार चीज़ समझ कर फेक देते हैं ये बेकार चीज़ नहीं है ये कुदरत का दिया हुआ वरदान है ये हमारे बीमारियों का काल है इसलिए इसका इस्तेमाल ज़रूर करे ।आपको दातों की थोड़ी सी भी समस्या हुईं तो आप दातों को साफ करने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर इसके 500₹ लेते हैं ।
मुंह की बदबू से लोग बहुत परेशान है मसूड़ों में यहां तक की आगे चलकर कैंसर का विक़ार तक होता है क्योंकि आसपास मुंह में छाले भी हो जाते है तो फ़िर छालो को और कैंसर की समस्या को ये दूर करने वाला है बस आप क्या करे की इसके जड़ से रोज़ाना दातुन करे अगर दातुन नहीं करना है तो आप इनकी ताजी पत्तियों को तोड़ करके और मुंह में दबाए और मुंह में दबा कर के आप इसे सुबह शाम पान की तरह चबाइए और चार पाच मिनट चबा ने के बाद इसे गूलना करके फेक दीजिए तो दोस्तों इस तरीक़े से आप लटजीरा का प्रयोग करके अपनी सारी बीमारियों से निजात पा सकते हैं ।
सन्यासी लोग जो भूल को कंट्रोल करते है वो इन लटजीरा की सूखी हुईं
100 ग्राम
बिज़
की
खीर
बना
लेते
है
तो
उन्हें
कई
कई
दिनों
तक
भूल
नहीं
लगती
ये
भस्मक
रूप
में
भी
काम
आता
है
जैसे
भस्मक
रूप
होता
है
खाते
तो
बहुत
है
इतनी
रोटियाँ
खा
जाते
हैं
कि
उनकी
गिनती
नहीं
की
जाती
लेकिन
शरीर
दुबला
पतला
हो
जाता
है
तो
ऐसे
रूप
में
शरीर
को
कंट्रोल
करने
के
लिए
इस
लटजीरा
की
जो
बिज़
है
उनकी
खीर
बनाकर
खा
जाती
हैं
तो
इससे
भस्मक
रूप
एकदम
ठीक
हो
जाता
हैं
इनकी
भूख
कंट्रोल
हो
जाती
है
।
अगर आपको बुखार हो अन्य कोई भी बुखार हो तो आप लटजीरा के चार से पाच पत्ते तोड़ लीजिए और दो चार काली मिर्च को एक साथ मुंह में चबा के आप निगल जाएंगे ऐसा सुबह शाम करने से आपका बुखार एक दिन में ही नॉर्मल हो जाएगा बुखार से निजात मिल जाएगी ।ये लटजीरा गुणों से भरपूर है इसके गुण बहुत है दोस्तों अगर आपको कहीं घाव हो जाता हैं या फुंसी हो जाती हैं तो इन लटजीरा के पत्तो को बाट करके वहां रख दीजिए आपका घाव या फुंसी या खुजली को जल्द ही आराम मिलेगा ।
तो दोस्तों ये है लटजीरा का कुछ प्रयोग जो हमने आज आपको बताया देखिए दोस्तों ये अद्भुत है इसे बेकार मत उखड़िए और इसे संग्रहित कीजिए इसे लगाए क्यों की आपको छोटे छोटे कारण डॉक्टर के चक्कर ना लगाने पड़े और घर पर ही आयुर्वेदिक उपचार करके अपना स्वास्थ अच्छा बनाए ।
FOR MORE HEALTH TIPS VISIT: www.b4bucks.com
ये पढ़िए : Health tips in hindi : pet me gas uske lakshan karan aur upay । पेट में गैस बनना उसके लक्षण कारण और उपाय ।
0 Comments