chota sa sadabahar ka podha kar dega apko choti choti bimariyo se azad ( evergreen )

 इस मामूली सदाबहार के पेड़ के काफ़ी सारे फायदे |

दोस्तों आज मैं आपको जिस पौधे के बारे में जानकारी दे रही हूं शायद आप सभी इस पोधे से परिचित होंगे। ये है सदाबहार का पोधा 


विज्ञान भी हैरान है इस पोधे के चमत्कारी फायदे से इसकी पत्तियां इसके फूल इस पोधे की जड़ सभी कुछ बहुत ही ज्यादा उपयोगी है

सफेद और जामुनी रंग का जो पोधा है दोस्तों ये बहुत खूबसूरत लगता है और जैसा नाम है सदाबहार वैसा ही गुण है इसको बिज़ आती है तो आप इसे बीजों से लगा सकते है नहीं तो आप इसकी छोटी सी डंडी को भी मिट्टी में लगा लेंगे तो ये आसानी से लग जाएगी  बहुत ही आसानी से लगने वाला ये पोधा है और जैसा इसका नाम है सदाबहार बहुत से लोग इसे बारामासी भी कहते है बारो महीने फूल देने वाला ये पोधा है चाहे गर्मी हो चाहे ठंडी हो चाहे बरसात हो इसी लिए इसका नाम है सदाबहार। बहुत ही उपयोगी है ये पोधा ,इसकी कम से कम आठ प्रजातियाँ पाई जाती है।

 हमारे भारत में तो केवल सफ़ेद और जामुनी कलर के फूल आते हैं परंतु अमेरिका जैसे शहर में इससे अलग अलग फूल आते है 7 से 8 प्रजातियाँ पाई जाती है और इतनी ज्यादा इसकी मेडिशनल प्रॉपर्टीज दोस्तों खास कर इसमें जो बड़ा गुण है वो है antidiabetic का ,जिन लोगों को शुगर कि परेशानी है दोस्तों वो अगर सुबह उठकर खाली पेट सदाबहार की दो पत्तियों को चबा चबा कर खाए और बाद में पानी पीये तो उनका जो शुगर लेवल है वो बिल्कुल कंट्रोल हो जाता है तो बिल्कुल खाए दोस्तों नरम नरम जो कोमल इसकी पत्तियां होती है ।चबाते समय इसकी पत्तियां कड़वी ज़रूर लगती हैं पर दोस्तों ये आपकी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करेगा आपकी डायबिटीज़ को कंट्रोल करेगा ।आपको चबा चबा के पत्तियों को खाना है, या आप चाहे तो इसकी पत्तियों को ग्राएंड करके इसका रस निकाल सकते है  थोड़ी ज्यादा पत्तियां ले ले ताकि आप इस पत्तियों का ज्यादा रस निकाल कर रख सके रोज सुबह खाली पेट कम सी कम आधा छोटा चम्मच इन पत्तियों का रस ज़रूर ले और सबसे ज्यादा जो इसमें प्रॉपर्टी होती है इसमें कुछ ऐसे कैंसर रोगी तत्व होते है दोस्तों जिससे कि कैंसर की कोशिकाएं बनने ही नहीं देती और बन जाती हैं तो वह इन कोशिकाओं को बढ़ने से रोक देती हैं इसकी पत्तियों का रस और खास कर जब शुरुवाती तौर में कैंसर है दोस्तों और उस समय यदि इस पत्तियों का रस लिया जाए तो कैंसर बिल्कुल जड़ से खत्म हो जाता हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसका रस लेने से

तो आपको क्या करना है दोस्तों रस लेने के लिए इसके कुछ पत्तियों को तोड़ ले इससे बालों का झड़ना कम होता है जिन्हें बाल झड़ने की समस्या है दोस्तों यदि आप इस पत्तियों का रस लगा लेंगे अपने बालों पर  तो आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा और धीरे धीरे बालों का झड़ना रुख जाएगा ।साथ ही साथ दोस्तों ये जो पत्तियां है इसका रस आपको कोई घाव हो गया है और वो भर नहीं रहा है अगर आप उसका रस लगाएंगे तो घाव जल्दी भर जाता हैं ,चेहरे के फोड़ , फूंशियो के जो डाग हो जाते है खास कर मुंहासे के जो डाग होते है उनपर आप लगाए मुंहासे के डाग 



खत्म होंगे ।मुंहासे उग जाते हैं और वो पिचक नहीं जाते हैं ,दब नहीं जाते है तभी आप सदाबहार के पत्तियों का रस लगाएंगे तो तुरंत ही वह दब जाएगा ।तो हम यहां पर दस से पंधरा ,पत्तियों को तोड़ कर दो चम्मच पानी डालकर पीस लेंगे अब आपको रूई का एक फुआ लेना है दोस्तों आप किसी भी तरीके से लगा सकते हैं आप चाहे तो छोटा सा कॉटन का कपड़ा ले ले और इस पेस्ट में सदाबहार की पत्तियों का ये जो रस बनाया है हमने उसमे डुबाते जाए और अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगाते जाए ।आप अपने चहरे पर लगाएं चहरे के जो डाग , फूंशिया है वो बिल्कुल ठीक हो जाएंगे और चहरे पर बहुत ही अच्छी चमक जाएगी तो बहुत ही ज्यादा अच्छी ये मेडिसिनल प्रॉपर्टीज वाला ये पोधा है ।इस पत्तियों को सुखा कर के इसकी पावडर बनाकर रखे और सुबह खाली पेट शुगर वाले पेशंट आधा चम्मच ले आप देखेंगे ये बीमारियाँ जड़ से खत्म हो जाती हैं  कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है दोस्तों ये हमारे देश का बहुत पुराना पोधा है और बहुत ज्यादा मेडिसिनल प्रॉपर्टीज वाला पोधा  आयुर्वेदो में भी इसके फूलों का ,इसके जड़ों ,पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है ,पूजा में भी हम इसके फूलों को चढ़ाते हैं चहरे पर जो हमारे रिंकल्स जाते है दोस्तों वो भी ख़त्म हो जाती हैं इतना ये गुणकारी पोधा है दोस्तों और ये बहुत ही आसानी से लग जाता हैं।

 

ये भी पढ़िएsar dard ka ilaj kaise kare (सर दर्द का इलाज )

Post a Comment

1 Comments