अपना व्यक्तित्व सुंदर कैसे बनायें
- तारीफ योग्य वस्तु की तारीफ अवश्य करें।
- हमेशा दूसरों के गुणों को देखना चाहिए, अवगुणों को नहीं।
- हमेशा सावधानी से तैयार हों, तैयार होते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए।
- मानसिक तनाव से दूर रहें हमेशा दूसरों के सामने अपनी फिक्र या रोना न रोएं।
- हमेशा मुस्कराते रहना चाहिए।
- अपनी भावनाओं पर संतुलन रखें।
- जहां तक हो सके दूसरों की मदद करें।
- हमेशा ज्ञान बढ़ाते रहो।
- बात करते समय अपनी आवाज पर संतुलन रखें।
- बात करते समय ज्यादा हाथ नहीं हिलाना चाहिए।
शिष्टाचार
- चलते हुए अपनी चाल-ढाल पर ध्यान देना चाहिए।
- चलते समय कन्धे सीधे चेस्ट बाहर पेट अन्दर होना चाहिए।
- बैठते समय हिप्स व पाँव पर वजन बराबर हो, घुटने खोलकर या ठोस करके न बैठे, घुटनें के बीच में जगह नहीं होनी चाहिए, कोहनी साथ और पर्स सीधे हाथ में हो।
- कैम्पा या चाय पीते समय आखिरी घूंट अवश्य छोड़ें गिरी हुई वस्तु को बैठकर उठाएं झुक कर नहीं।
ये भी पढ़िए : खुद को सुंदर कैसे बनाएं । चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के
0 Comments